Dividend Stocks: इंडियन रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी RITES यानी रेल इंडिया टेक्निकल इकोनॉमिक सर्विस ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में डिविडेंड (RITES Dividend Announcements) का ऐलान किया है. कंपनी ने 60 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय किया गया है. तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कंपनी के मार्जिन में सुधार आया है. गुरुवार को यह शेयर (RITES Share Price) 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 331 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RITES 6 rupees dividend

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 60 फीसदी यानी 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (RITES announce 6 rupees dividend) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष में इससे पहले कंपनी ने नवंबर में 4.50 रुपए का अंतरिम डिविडेंड, सितंबर में 3.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड और अगस्त में 4 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. अब तक कुल 18 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है.

RITES Q3 Results

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (RITES Q3 Results) की बात करें तो नेट प्रॉफिट में 2.3 फीसदी की तेजी आई और यह 144 करोड़ रुपए से बढ़कर 147.2 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू में 12.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 775.2 करोड़ से घटकर 677.3 करोड़ रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल मार्जिन 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 195.8 करोड़  से घटकर 193 करोड़ रहा. मार्जिन में सालाना आधार पर सुधार आया है. यह 25.3 फीसदी से बढ़कर 28.5 फीसदी रहा.

RITES Stock performance

9 फरवरी को यह स्टॉक (RITES Stock performance)  0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 330.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 433 रुपए और न्यूनतम स्तर 226.20 रुपए है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी का करेक्शन आया है. बजट में सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चरर डेवलपमेंट को लेकर बड़ी घोषणा की है. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ के ऐतिहासिक बजट का ऐलान किया गया है.  कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है.

IRCTC ने भी डिविडेंड जारी किया है

इंडियन रेलवे की एक और कंपनी IRCTC ने 9 फरवरी को रिजल्ट का ऐलान किया था. साथ में 175 फीसदी यानी प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया था. IRCTC ने रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी तय किया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का रिजल्ट भी शानदार रहा है. प्रॉफिट में 22.3 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है.