Dividend Stocks: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी IIFL फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Finance Ltd) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. NBFC सेक्‍टर की कंपनी ने बुधवार (17 जनवरी) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 200 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में ₹132 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. 

IIFL Finance : ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL फाइनेंस लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 200 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जनवरी 2024 है. डिविडेंड का भुगतान 15 फरवरी 2024 या उससे पहले किया जाएगा. बीते एक साल में अब तक कंपनी का करीब 27 फीसदी रिटर्न रहा है. 

IIFL Finance : कैसे रहे Q3 नतीजे

IIFL Finance को अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 में 131.65 करोड़ रुपये का स्‍टैंडअलोन मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 159.03 करोड़ का मुनाफा कमाया था. इस तरह कंपनी का प्रॉफिट करीब 17 फीसदी घटा है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कपनी की कुल आय बढ़कर 1,162.82 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 986.28 करोड़ रुपये थी.   

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)