PhonePe ESOP Buyback: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने 135 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्प (ESOP) वापस खरीदने (buyback) का एलान किया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बॉयबैक का ऑप्‍शन कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर तीन स्तरीय मॉडल के तहत अमल में लाया जाएगा. कंपनी के फाउंडर इस बॉयबैक में भाग नहीं लेंगे जबकि टॉप लीडरशिप अपने स्‍टॉक्‍स का 10 फीसदी तक बेच सकता है. जबकि, अन्य मौजूदा कर्मचारी अपने शेयरों का 25 फीसदी तक बेच सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोनपे के HR हेड मनमीत संधू ने कहा, "हमने पिछले साल दिसंबर में अपने सभी कर्मचारियों के लिए नया फोनपे ESOPs प्‍लान शुरू किया था और अपने 100 फीसदी इम्‍प्‍लॉइज को इस प्‍लान के तहत शेयर जारी किए थे. इस अवधि को अगले महीने पूरा एक साल हो जाएगा, इसलिए यह सभी को कुछ लिक्विडिटी उपलब्‍ध कराने का एक बेहतर समय है."

संधू ने बताया कि मौजूदा बॉयबैक में फोनपे के करीब 75 फीसदी इम्‍प्‍लॉइज भाग ले सकते हैं. अभी कंपनी के इम्‍प्‍लाइज की संख्या 2,500 से ज्‍यादा है. इस प्‍लान के तहत फोनपे ने पिछले साल दिसंबर में अपने सभी 2,200 इम्‍प्‍लॉइज को (मिनिमम 3.5 लाख रुपये) 1,500 करोड़ रुपये के ईसॉप जारी किए थे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

PhonePe के देश में 33.5 करोड़ रजिस्‍टर्ड यूजर 

फोनपे के देश में अभी 33.5 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर हैं. फोनपे के जरिएए यूजर पैसे भेज और प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके अलावा, मोबाइल रिचार्ज, अलग-अलग तरह के पेमेंट्स और गोल्‍ड-सिल्‍वर में निवेश भी इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए कर सकते हैं. 2017 में फोनपे ने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में कदम रखा था. भारत के 2.2 करोड़ से ज्‍यादा मर्चेंट आउटलेट्स पर फोनपे स्‍वीकार किए जाते हैं.