Delhi-NCR Pollution: दिवाली के समय फोड़े गए फटाखों के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. हवा में घुले धुएं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने तक का फैसला ले लिया. हालांकि दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण की वजह से रूम एयर प्यूरीफायर (Room Air Purifier) की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. एयर प्यूरीफायर वो मशीन होती है, जो हवा को शुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. पिछले साल की तुलना में इस साल एयर प्यूरीफायर की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. 

खराब वायु प्रदूषण से बचाने का दावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में एयर प्यूरीफायर का कारोबार 500 करोड़ रुपए का हो गया है. इ उत्पाद की कुल बिक्री में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का तीन-चौथाई का योगदान है. एयर प्यूरीफायर कंपनियां नए मॉडल के साथ न केवल खराब वायु गुणवत्ता से बल्कि सार्स सीओवी-2 वायरस के भी खतरे से भी सुरक्षा देने का दावा कर रही हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कई परिवारों को मिलेगी राहत

यूरेका फॉर्ब्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्जिन आर श्रॉफ ने पीटीआई को बताया कि हमें विश्वास है कि हमारे उत्पादों की नई श्रृंखला 2021 के दौरान एक महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करेगी. इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स से देशभर के हजारों परिवारों को जरूरी राहत मिलने का दावा किया गया है.

70 फीसदी बिक्री सिर्फ दिल्ली-NCR में    

केंट आरओ के संस्थापक और चेयरमैन महेश गुप्ता ने कहा कि पहले केंट एयर प्यूरीफायर की 70 फीसदी बिक्री दिल्ली-एनसीआर में ही होती थी लेकिन इस साल इनकी मांग अन्य शहरों में भी काफी बढ़ी है. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने शनिवार को दिल्ली के स्कूलों को 1 हफ्ते के लिए बंद करने सहित कई आपातकालीन उपायों की घोषणा की है.