Defense PSU BEL Interim Dividend: डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 70 पैसे प्रति शेयर की दर से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंडं देने का ऐलान किया है. बता दें कि ये कंपनी सरकार के 16 पीएसयू में से एक है और रक्षा मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी के निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा, यानी कि उनकी अतिरिक्त कमाई होगी. 15 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग थी, जिसमें कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.

अंतरिम डिविडेंड के लिए ये है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 मार्च को चुना है. 23 मार्च से पहले कंपनी की बैलेंसशीट में जिन निवेशकों का नाम होगा, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. बता दें कि निवेशकों के पास इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए 23 मार्च तक का समय है. 

पहले भी कंपनी कर चुकी है ऐलान

बता दें कि ये कंपनी का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है और इससे पहले कंपनी एक और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने 70 पैसे प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी एक्स डेट 9 फरवरी 2024 थी. इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 22 मार्च है और रिकॉर्ड डेट 23 मार्च तय की गई है.

क्यों जरूरी होती है रिकॉर्ड डेट?

किसी भी कॉरपोरेट एक्शन के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का बहुत बड़ा योगदान होता है. निवेशकों के लिहाज से ये दोनों ही डेट्स काफी अहम मानी जाती हैं. रिकॉर्ड डेट कंपनियो के लिए अहम है, इस दिन तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही कंपनी डिविडेंड का फायदा देगी. रिकॉर्ड डेट कंपनी के लिहाज से काफी अहम है.