Defence PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदु्स्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. कंपनी को यह यह ऑर्डर एक अन्य सरकारी डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड से मिला है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 3327 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 

Hindustan Aeronautics Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को कोचिन शिपयार्ड से 1173.42 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 6 सेट LM2500 गैस टरबाइन समेत कई तरह के कंपोनेंट को लेकर है. इन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल इंडियन नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल्स (NGMV) प्रोजेक्ट में किया जाएगा. FY26-FY29 के बीच कंपनी को इस ऑर्डर को एग्जीक्यूट करना है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का ऑर्डर बुक दमदार है. इससे पहले 22 मार्च को कंपनी ने गुयाना डिफेंस फोर्स से 194 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 

Hindustan Aeronautics Share Price History

Hindustan Aeronautics का शेयर इस हफ्ते 3327 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसक लिए 52 वीक्स हाई 3428 रुपए का है जो इसने 11 मार्च को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. सितंबर 2023 में यह स्टॉक दो हिस्सो में बंटा था. पिछले 1 महीने में शेयर में 8 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी और 1 साल में करीब 150 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)