Daily wholesale prices of edible oils : कीमतों पर कंट्रोल के लिए एक सप्ताह पहले एडिबल ऑयल (खाद्य तेलों) पर शुल्क की मानक दर में कटौती करने के केंद्र के कदम का असर अब दिखने लगा है. इसके थोक कीमतों में अब भारी अंतर देखने को मिल रहा है. पैक्ड पाम ऑयल के डेली थोक मूल्यों में 2.50% की गिरावट आई. इसके बाद पैक्ड तेलों में तिल के तेल में 2.08%, नारियल के तेल में 1.72%, मूंगफली के तेल में 1.38%, सूरजमुखी के तेल में 1.30% और सरसों के तेल में 0.97%, वनस्पति की कीमतों में 0.71% और सोया तेल में 0.68% की गिरावट आई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमतों में ज्यादा पारदर्शिता की जरूरत

सभी राज्यों और खाद्य तेल उद्योग संघों के साथ बातचीत में कहा गया है कि इसमें ज्यादा पारदर्शिता की जरूरत है. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग देश में एक वेब पोर्टल बनाने की प्रक्रिया में है, ताकि साप्ताहिक आधार पर खाद्य तेलों/तिलहनों के स्टॉक की निगरानी हो सके. पोर्टल पर डेटा मिलर्स, रिफाइनर, स्टॉकिस्ट और थोक व्यापारी आदि द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. राज्यों ने उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खुदरा मूल्य को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

आठ तरह के खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट

केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू सप्लाई बढ़ाने और जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से की गई विभिन्न पहल के बाद देश भर के थोक बाजारों में आठ तरह के खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले सप्ताह की तुलना में गिरावट का रुख देखने को मिला है. बयान में कहा गया कि 14 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान मूंगफली, सरसों तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, पाम तेल, नारियल तेल और तिल तेल की थोक कीमतों में गिरावट आई.

जानें कितना है भाव

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, पाम तेल का थोक भाव 14 सितंबर को 2.50 प्रतिशत गिरकर 12,349 रुपये प्रति टन रह गया, जो एक सप्ताह पहले 12,666 रुपये प्रति टन था. इसी तरह तिल तेल का थोक भाव 2.08 प्रतिशत घटकर 23,500 रुपये प्रति टन रह गया, जबकि नारियल तेल 1.72 प्रतिशत घटकर 17,100 रुपये प्रति टन रह गया. इसी तरह, सूरजमुखी तेल का थोक भाव 14 सितंबर को, पहले के 16,176 रुपये प्रति टन से 1.30 प्रतिशत, घटकर 15,965 रुपये प्रति टन रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले भी भी कीमत ज्यादा

इस अवधि में मूंगफली तेल का थोक भाव 1.38 प्रतिशत घटकर 16,839 रुपये प्रति टन यानी 1,684 रुपये क्विंटल रह गया, जबकि सरसों तेल और वनस्पति का थोक भाव एक प्रतिशत से कम की गिरावट के साथ क्रमश: 16,573 रुपये प्रति टन और 12,508 रुपये प्रति टन रह गया. वैसे तो खाद्य तेलों की थोक कीमतों में गिरावट का ट्रेंड है, लेकिन दरें एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं.