शेयर बाजार में तेज करेक्शन है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहा. बाजार की कमजोरी में खुशखबरी आई है. मार्च तिमाही के नतीजों के साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रहीं. बाजार में लिस्ट कंपनी क्रिसिल ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसमें सालाना आधार पर मुनाफा घटा है लेकिन आय में इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

मिलेगा 700% का डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार को दी जानकारी में क्रिसिल ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड मीटिंग हुई. इसमें अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 700% का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. यानी प्रति शेयर 7 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड की रकम 14 मई, 2024 को मिल जाएगी. 

नतीजों के बाद शेयर फिसला 

क्रिसिल ने बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान कंसो मुनाफा 138 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 146 करोड़ रुपए था. Q1 में कंपनी की कंसो आय 738 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 715 करोड़ रुपए थी. नतीजों के बाद शेयर में करेक्शन देखने को मिल रहा. BSE पर शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 4707 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.