Bharat Biotech's Covaxin supply: कोरोना वैक्‍सीन की सप्‍लाई को लेकर एक अहम जानकारी आई है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र समेत 14 राज्‍यों को कोविड19 वैक्‍सीन 'Covaxin' की डायरेक्‍ट सप्‍लाई शुरू कर दी है. यह 1 मई से प्रभावी है. कंपनी की ज्‍वाइंट एमडी सुचित्रा इला ने यह जानकारी दी है. भारत बायोटेक ने कहा है कि कोविड19 ट्रीटमेंट वैक्‍सीन की सप्‍लाई राज्‍यों को केंद्र सरकार से मिले आवंटन के आधार पर की जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इला ने ट्वीट किया, ''भारत बायोटेक ने कुछ राज्‍य सरकारों को 1 मई 2021 से कोवैक्‍सीन की डायरेक्‍ट सप्‍लाई शुरू कर दी है. यह सप्‍लाई भारत सरकार की ओर से मिले आवंटन के आधार पर की जा रही है. अन्‍य राज्‍यों की तरफ से भी सप्‍लाई का अनुरोध मिला है. 24x7 स्‍टॉक की उपलब्‍धता के आधार पर हम डिस्ट्रिब्‍यूशन सुनिश्चित करेंगे.''  

इन राज्‍यों को मिल रही है Covaxin

भारत बायोटेक दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, असम, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, जम्‍मू एंड कश्‍मीर, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को वैक्‍सीन की सप्‍लाई कर रही है. बीते 29 अप्रैल को कंपनी ने राज्‍यों के लिए कोवैक्‍सीन की कीमत घटाकर 400 रुपये प्रति डोज कर दी थी. इससे पहले यह कीमत 600 रुपये प्रति डोज तय की गई थी. दरअसल, वैक्‍सीन कीमत को लेकर काफी आलोचना के बाद कंपनी ने कीमतें घटाई थीं. भारत बायोटेक भारत सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई कर रही है. 

1 मई से तीसरे फेज का वैक्‍सीनेशन शुरू 

भारत में कोरोना वैक्‍सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू किया जा चुका है. इसमें 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा रही है. भारत में अभी तीन वैक्‍सीन ऑक्‍सफोर्ड-एस्‍ट्रेजेनेका की कोविशील्‍ड, भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन और रूस की स्‍फूतनिक उपलब्‍ध हैं. स्‍फूतनिक का आयात 1 मई से शुरू हो रहा है. कोविशील्‍ड का प्रोडक्‍टशन भारत में पुणे की सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है. 

कोरोना वैक्‍सीनेशन के पहले चरण में 60 साल से ज्‍याद उम्र और 45 से ज्‍यादा उम्र लेकिन शुगर, बीपी जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों का वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में 45 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.