कोरोना काल ने लोगों के सामने नए अवसर भी खोले हैं. अब मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर उत्पादन और बिक्री का नया कारोबार खड़ा हो गया है. बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने परंपरागत कारोबार के साथ मास्क और पीपीई किट बनाने में उतर गए गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टायर बनाने वाली बड़ी कंपनी डनलप के बाद अब सीएट ने भी मास्क और पीपीई किट बनाने का ऐलान किया है. सीएट ने मास्क बाजार में लॉन्च भी कर दिए हैं.

 

 देश में कोविड-19 (Covid-19 Outbreak) के बढ़ते मामलों के बीच आरपीजी समूह (RPG Group) की कंपनी सीएट टायर्स (CEAT Tyres) ने एस-95 मास्क ‘गोसेफ’(GoSafe Face Mask) लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने कहा वह व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE Kit) बनाने के सेक्टर में भी प्रवेश कर रही है.

कंपनी ने कहा कि छह परत वाले इस मास्क को धोकर फिर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मास्क देश भर में सीएट शॉपी स्टोर (Ceat Shoppe) के साथ ही विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है और एक मास्क की कीमत 249 रुपये है.

भारत को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सीएट टायर्स ने गोसेफ एस-95 फेस मास्क की पेशकश की है. इसके साथ ही कंपनी ने पीपीई कारोबार में प्रवेश किया है.

सीएट टायर्स के मुख्य विपणन अधिकारी अमित तोलानी ने कहा कि पीपीई के व्यवसाय में आने का एक मकसद सुरक्षित और विश्वसनीय उत्पादों की पेशकश करना है.

Dunlop ने लॉन्च किया मास्क

बता दें कि सीएट से पहले डनलप ने भी मास्क और सैनिटाइजर का बिजनेस शुरू किया है. डनलप ब्रांड (Dunlop Brand) नाम से गद्दों का कारोबार करने वाले रुइया समूह ने कहा कि उसने एन-95 मास्क का निर्माण शुरू किया है. डनलप ब्रांड टायर के लिए भी मशहूर है. कंपनी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा उपकरण बनाने के सेक्टर में प्रवेश किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Ruia Group के चेयरमैन पवन रुइया ने कहा कि उन्होंने डनलप ब्रांड नाम के एन-95 मास्क की सप्लाई शुरू कर दी है. यह अभी पूर्वी भारत के बाजारों में उपलब्ध है. जल्द ही इसे पूरे भारत में बेचा जाएगा.