COVAXIN Trial: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (COVAXIN) का 2 से 18 साल के एज ग्रुप में दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल शुरू होने वाला है. ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) इसकी मंजूरी दे चुका है. नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ. वीके पाल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्‍चों के लिए कोवैक्‍सीन का दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा. बता दें, भारत बायोटेक कोवैक्‍सीन का पूरी तरह 525 वालेंटयर्स पर  ट्रायल करेगा. इस ट्रायल को कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियों के मद्देनजर किया जा रहा है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक एक्‍सपर्ट कमिटी ने बीते 11 मई को  2-18 उम्र वर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की. सूत्रों के मुताबिक, यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. ज्‍यादा एक्‍सपर्ट इस बात की आशंका जता रहे हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्‍चों पर हो सकता है. बता दें, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो से 18 वर्ष की आयु वर्ग पर क्लिनिकल ट्रायल करने का प्रस्ताव दिया था. ट्रायल में टीके की दो डोज 28 दिन के अंतराल में दी जाएगी. विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने कोविड-19 पर 11 मई को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी. 

2DG: दवा प्रोटोकॉल में होगा शामिल  

DRDO की ओर से डेवलप की गई एंटी कोविड ड्रग 2DG पर डॉ. पॉल ने कहा कि कोविड19 नेशनल टॉस्‍क फोर्स में ड्रग की जांच की जाएगी, जिससे कि इसे ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल किया जा सके. ड्रग कंट्रोल ऑफ इं‍िडिया ने इसके इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दी है. 

कोरोना से ठीक होने पर 9 माह बाद लगवाएं वैक्‍सीन 

सरकार के एक पैनल ने सुझाव दिया है कि दिन लोगों को कोरोना हो चुका है और वो उससे उबर चुके हैं. उन्हें 9 महीने तक वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं. क्योंकि उनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी होती है और वो अगले 9 महीने तक प्रभावी रह सकती है. सूत्रों के मुताबिक, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) की ओर से जल्द ही इसपर फैसला किया जा सकता है, ग्रुप ने रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है. अभी तक इस समय को 6 महीने तक किया गया था, लेकिन अब ये नौ महीने तक बढ़ाया जा सकता है. एक्सपर्ट ग्रुप की ओर से तथ्यों को देखते हुए इस तरह का सुझाव दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.