कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार पूरी ताकत से लगे हुए हैं. वहीं, मुनाफाखोर लोग इस समय भी ठगी और नकली सामान बेच रहे हैं. हाल ही में बेंगलुरु सिटी पुलिस ने नकली सामान बेचने के चलते कई इलाकों में छापेमारी की है. पुलिस ने जय अम्बे एजेंसी, संपानगी रामनगर, थानीसांद्रा, मयूरी ऑफिस, HAL 2nd Stage और इंद्रानगर समेत कई इलाकों में छापामारी की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने जब्त किया पैकेजिंग का सामान

पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डिब्बे, लेबल और पैकेजिंग के सामान को भी अपने जब्त किया है. कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 64 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

कंपनी के MD ने दी जानकारी

Diversey-India और Subcontinent के मैनेजिंग डायरेक्टर LC दास ने कहा कि जिन भी लोगों ने हमारी कंपनी का नाम खराब करने के लिए हमारे ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन भी लोगों को नकली प्रोडक्ट दिए गए हैं. उन सभी लोगों को भविष्य में कभी भी इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

Diversey India Hygiene लिमिटेड

साल 1923 से, Diversey India Hygiene Pvt Ltd ने सफाई और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हाई टेक्नोलॉजी को अपनाया है. कंपनी का मुख्य उद्देश्य देशभर में फैल रहे संक्रमण को रोकना है. ये कंपनी हाल के महीनों में, कोविड -19 के खिलाफ चल रही जंग में सबसे आगे रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मिलते हैं कई तरह के प्रोडक्ट्स 

इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो भी लोग हमारा प्रोडक्ट खरीद रहे हैं वो एक बार उसकी पुष्टि जरूर कर लें. ये कंपनी पिछले 97 सालों से लगातार ग्राहकों को हाइजीन के सामान उपलब्ध करा रही है. Diversey ग्राहकों को सफाई और हाइजीन से रिलेटड अच्छी क्वॉलिटी के सामान उपलब्ध कराती है. हमारे यहां विशेष रुप से सैनिटाइजर, किचन से जुड़ा सामान, पर्सनल केयर, टास्की, टास्की आर सीरिज, Clax, Suma और सॉफ्टवेयर रेंज के तहत कई अच्छे प्रोडक्ट्स मिलते हैं.