Colgate, HUL Price Hike: कोलगेट और हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) जैसी दिग्गज कंपनियों ने पॉपुलर प्रोडक्ट्स के दाम में और बढ़ोतरी की है. डिस्ट्रिब्यूटर्स के मुताबिक, आमतौर पर चौथी तिमाही में बढ़ोतरी करने वाली कंपनियों ने चौथी तिमाही के बाद पहली तिमाही में भी बढ़ोतरी की है. इसके अलावा जिन प्रोडक्ट्स के प्राइस प्वाइंट फिक्स हैं, वहां पर प्रोडक्ट के वजन में कटौती की गई है.

कोलगेट, HUL के पॉपुलर प्रोडक्ट्स महंगे हुए

  • फिक्स प्राइस प्वाइंट के प्रोडक्ट के ग्राम में कमी. 
  • कीमतों में बढ़ोतरी, कच्चे माल की दरें ऊंची बनी हुई हैं. 
  • 3% लेकर 20% तक बढ़ोतरी जारी.
  • FMCG कंपनियों की चौथी तिमाही में बढ़ोतरी के बाद नए साल में फिर बढ़ोतरी.

किन प्रोडक्ट्स के बढ़ाए दाम?

प्रोडक्ट जनवरी 2022 मई 2022
कोलगेट सॉल्ट टूथपेस्ट 200 ग्राम 107 रुपए 115 रुपए
कोलगेट मैक्स फ्रेश ब्लू 300 ग्राम 164 रुपए 186 रुपए
लाइफ बॉय टोटल (124 ग्राम *4) 124 रुपए 136 रुपए
सर्फ एक्सेल बार  250 ग्राम 32 रुपए 35 रुपए
VIM बार 300 ग्राम 25 रुपए 29 रुपए
Wheel पाउडर 1 किलोग्राम 60 रुपए 66 रुपए

डेयरी प्रोडक्ट्स के भी दाम बढ़े

प्रोडक्ट जनवरी 2022 मई 2022
OREO बिस्किट 50 ग्राम 20 रुपए 25 रुपए
डेयरी मिल्क सिल्क 143 ग्राम 160 रुपए 175 रुपए
Mondelez हॉट चॉकलेट 200 ग्राम 165 रुपए 175 रुपए

कीमत वहीं पर वजन में कटौती

प्रोडक्ट जनवरी 2022 मई 2022
HUL किसान केचअप 99 रुपए 500 ग्राम 450 ग्राम
VIM Bar 5 रुपए 75 ग्राम 60 ग्राम
Wheel डिटर्जेंट पाउडर 10 रुपए 120 ग्राम 110 ग्राम
कोलगेट डेंटल क्रीम 20 रुपए 44 ग्राम 40 ग्राम
कोलगेट मैक्स फ्रैश 20 रुपए 48 ग्राम 38 ग्राम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोर्स - HUL , कोलगेट डिस्ट्रिब्यूटर्स 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें