भावनगर में CNG port terminal बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस टर्मिनल को ब्रिटेन मुख्यालय वाले फोरसाइट ग्रुप और मुंबई के पद्मनाभ मफतलाल समूह द्वारा तैयार किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अगुवाई वाले गुजरात संरचना विकास बोर्ड ने इस टर्मिनल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह दुनिया का पहला सीएनजी बंदरगाह टर्मिनल होगा. 

गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (GMB Ports) ने इस साल जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भावनगर में इस बंदरगाह टर्मिनल की स्थापना के लिए फोरसाइट समूह के साथ एमओयू पर दस्तखत किए थे.

 

देखें Zee Business LIVE TV

सीएनजी टर्मिनल के अलावा निवेशक भावनगर बंदरगाह पर रो-रो टर्मिनल, तरल कार्गो टर्मिनल और कंटेनर टर्मिनल का भी विकास करेंगे. इस पर कुल मिलाकर 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.