इन दिनों पूरे देश के क्रिकेट (Cricket) फैन्स पर विश्व कप (ICC World Cup 2023) का खुमार चढ़ा हुआ है. आज के वक्त में क्रिकेट मैच देखना सिर्फ एक खेल देखने जैसी बात नहीं है. आज के वक्त में अगर आप मैच देख रहे हैं तो आपके पास होने चाहिए कुछ स्नैक्स. भले की क्रिकेट स्टेडियम हो या घर, अगर आपके पास चिप्स, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, जूस जैसी चीजें हों तो क्रिकेट मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेज़ चिप्स ने फिर से अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) बना लिया है. इससे पहले भी धोनी ही कंपनी के ब्रांड अंबेसडर थे. अपनी दूसरी पारी में धोनी लेज़ के नए कैंपेन 'नो लेज़, नो गेम' में नजर आए हैं.

क्या है ये कैंपेन 'नो लेज़, नो गेम'?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेज़ के कैंपेन में धोनी घर-घर जाकर यह पता लगाते हुए नजर आते हैं कि उनके पास लेज़ चिप्स का पैकेट है या नहीं. वह कहते हैं कि क्या मैं आपके साथ मैच देख सकता हूं? लोग खुले दिल से उनका स्वागत करते हैं, लेकिन माही उनके सामने एक शर्त रख देते हैं कि मैच वह तभी देखेंगे, जब उनके घर में लेज़ चिप्स मिलेगा. इसके बाद लोग अपने घर में लेज़ चिप्स के पैकेट ढूंढने लगते हैं. कई लोगों के घर में चिप्स नहीं मिलता, तो वह उन्हें बाय-बाय बोलकर वहां से चले जाते हैं.

वहीं इसी बीच कुछ लोगों के घर में लेज़ चिप्स मिल जाता है, जिसके बाद वह वहां पर सबके साथ बैठकर मैच देखते हैं. मैच देखते वक्त वह चिप्स खाते हैं और साथ ही बाकी लोगों के साथ इसे शेयर भी करते हैं. इस दौरान कैंपेन के तहत वह कहते हैं 'नो लेज़, नो गेम'.

पेप्सिको का क्या है कहना?

पेप्सिको इंडिया की कैटेगरी लीड – पोटैटो चिप्स सौम्या राठौड़ ने कहा, 'लेज़ ने करोड़ों भारतीयों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है. सबके पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर लेज़ का ब्रांड एंबेसडर बनाने को लेकर हम उत्साहित हैं. इस कदम से ब्रांड और क्रिकेट के दीवाने हमारे देश के बीच का जुड़ाव और गहरा होगा. हमें भरोसा है कि इस पार्टनरशिप और 'नो लेज़, नो गेम' कैंपेन से लोगों की खुशियों को चार चांद लग जाएंगे, साथ ही लेज़ चिप्स के साथ मैच देखने का उनका अनुभव और भी खास हो जाएगा.

क्या बोले माही?

लेज़ के साथ जुड़ने पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'मैं एक बार फिर लेज़ फैमिली का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. घर में बैठकर मैच देखने और लेज़ चिप्स के बीच बहुत गहरा संबंध है. 'नो लेज़, नो गेम' कैंपेन बहुत शानदार तरीके से इस कनेक्शन को दिखाता है. इस खेल से सालों से इतनी गहराई से जुड़े होने के कारण मैं इस बात को समझता हूं कि लेज़ किस तरह से कुछ पलों को और भी खास बना देता है. इसलिए अगली बार जब आप मैच देखने बैठें, तो अपने साथ लेज़ चिप्स रखना न भूलें और इसके शानदार फ्लेवर्स के साथ मैच का आनंद उठाएं.