भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी अब कुछ साल बाद गुजरात के धोलेरा में होगी और इस कंपनी को चीन द्वारा लगाया जा रहा है. चीन की Tsingshan Industries लिमिटेड ने 21,000 करोड़ रुपये की लागत से धोलेरा में प्लांट लगाने की घोषणा की है. खास बात ये है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास भी करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाइब्रेंट समिट में चीन की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी Tsingshan Industries Ltd ने गुजरात के इस्कॉन ग्रुप के साथ मिलकर धोलेरा में स्टील प्लांट लगाने का करार किया है. अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब धोलेरा में आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमि पूजन करने आएंगे, तब वे इस सूचित प्लांट का भी भूमि पूजन करेंगे. कंपनी इस प्लांट में 21,000 करोड़ का निवेश करेगी. तीन साल में यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा, ऐसा गुजरात सरकार की कंपनी धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड का विश्वास है.

धोलेरा में कुल 500 एकड़ में बनने वाले इस प्लांट में हर महीने 4 लाख मेट्रिक टन स्टील का उत्पादन होगा. ये पूरा स्टील कॉम्प्लेक्स होगा और यहां पर स्टील से बनने वाली हर चीज़ बनेगी. धोलेरा से पोर्ट 13 किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए भविष्य में स्टील निर्यात के लिए यह उपयुक्त जगह है. 

धोलेरा को अहमदाबाद से 6 लाइन रोड से जोड़ा जाएगा. यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बन रहा है. उद्योग के लिए सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर यह मुहैया कराया जा रहा है. चीन की यह कंपनी स्टील प्लांट के साथ लिथियम बैटरी भी बनाएगी और उनके साथ भारत का इस्कॉन ग्रुप भी जुड़ा हुआ है. 

Tsingshan Industries के भारतीय पार्टनर प्रवीण कोटक ने बताया, 'हम 21000 करोड़ की लागत से स्टील प्लांट और लिथियम बैटरी प्लांट लगा रहे हैं जो भारत के सब से बड़े प्लांट होंगे.'

चीन एक अन्य कंपनी CRCC Nanjing Puzhen भी करीब 400 करोड़ रुरये का निवेश कर रही है. और यह धोलेरा में मेट्रो ट्रेन के कोच का निर्माण करेगी.