Share Buyback News: शेयर बाजार में कमाई का शानदार मौका बना है. फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी चंबल फर्टिलाइजर शेयर बायबैक करेगी. 8 जनवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में इसकी मंजूरी मिली. बायबैक के लिए भाव भी फिक्स कर दिया गया है. इसके तहत शेयर को 450 रुपए के भाव पर खरीदा जाएगा. शेयर बायबैक के लिए कंपनी कुल 700 करोड़ रुपए खर्च करेगी. 

फर्टिलाइजर कंपनी करेगी शेयर बायबैक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में चंबल फर्टिलाइजर ने सोमवार को बताया कि 1.55 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा, जोकि 3.74% हिस्सेदारी है. इसके लिए 450 रुपए प्रति शेयर का भाव फिक्स किया गया है. कंपनी शेयर बायबैक के लिए 700 करोड़ रुपए खर्च करेगी. बायबैक टेंडर रूट के जरिए होगा. बायबैक में प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप भी हिस्सा लेंगे. 

बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स

चंबल फर्टिलाइजर ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स किया है. बोर्ड ने बायबैक के लिए 18 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. बता दें कि BSE पर चंबल फर्टिलाइजर का शेयर 382.35 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बोर्ड से बायबैक को मंजूरी मिलते ही शेयर में तेजी दर्ज जा रही. कंपनी का कुल मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है. 

शेयर बायबैक क्या होता है?

कोई कंपनी जब अपने ही शेयर ओपन मार्केट के जरिए शेयरहोल्डर्स से खरीदती है यानी रिपरचेज करती है, तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं. बता दें कि कंपनियां टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर के जरिए बायबैक करती हैं.