CG Power Share Price: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर में आज (1 मार्च 2024) 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. कंपनी ने आउटसोर्सर्ड सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट (OSAT) और टेस्ट फैसिलिटी के लिए एक ज्वाइंट वेंचर पर समौझाता किया है. कारोबार के दौरान BSE पर CG Power का शेयर 11.38 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे हाई 494.40 पर पहुंच गया. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

CG Power Business Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, CG Power and Industrial Solutions ने OSAT और टेस्ट फैसिलिटी के कंस्ट्रक्शन और संचालन के लिए Renesas Electronics Corporation और स्मार्ट माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (Thailand) के साथ ज्वाइंट वेंचर पर समौझाता किया है.

ये भी पढ़ें- सस्ते में ट्रैक्टर खरीदने का मौका, सरकार दे रही ₹1 लाख रुपये, फटाफट करें अप्लाई

ज्वाइंट वेंचर 92.3% स्वामित्व सीजी पावर के पास होगा, जिसमें रेनेसा और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स प्रत्येक के पास क्रमशः लगभग 6.8% और 0.9% की इक्विटी कैपिटल होगी. इसमें कहा गया है कि ज्वाइंट वेंचर ने पांच साल की अवधि में ₹7,600 करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है, जिसे जरूरत के अनुसार सब्सिडी, इक्विटी और संभावित बैंक उधार के मिश्रण के माध्यम से फंडिंग किया जाएगा.

CG Power Share Price Performance

सीजी पावर इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power Share Price) का स्टॉक रिटर्न शानदार रहा है. एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 53 फीसदी तक रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में स्टॉक 10 फीसदी और तीन महीने में 4 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल का रिटर्न 730 फीसदी से ज्यादा रहा.