केंद्र सरकार ने अपनी योजना 'एक जिला, एक उत्पाद' के तहत राजस्थान सरकार की ओर से 33 जिलों के उत्पादों की भेजी गई लिस्ट को मंजूर कर लिया है. अब इन 33 जिलों के उत्पादों से जुड़े उद्योगों, इकाइयों को ODSP योजना का लाभ मिल सकेगा. दरअसल केंद्र सरकार  ने ODOP स्कीम देश के 700 जिलों के उनके बेस्ट उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है. इस योजना में सभी राज्यों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. इसके तहत राज्य के हर जिले के पारंपरिक उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा साथ ही ODOP उत्पादों को तैयार करनेवाली इकाइयों को पूंजी निवेश के लिए सहायता दी जाएगी.

राजस्थान सरकार ने पहले ही भेज दी थी सूची

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ODOP के तहत जिलों के प्रोडक्ट्स का चयन करने के लिए केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार से भी कहा था. जिसके मुताबिक राजस्थान सरकार ने  साल 2020 की शुरुआत में ही संभागवार हर जिले की खासियतवाले उत्पादों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेज दी थी. राजस्थान सरकार ने MSMEs में तैयार किए जा रहे ऐसे उत्पादों और सेक्टर्स को चुना जिनमें बेहतर संभावना है और उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकता है.

दरअसल केंद्र सरकार का इस योजना को लाने के पीछे कृषि उत्पादों की मदद, उनकी प्रोसेसिंग के साथ नुकसान को कम करना, उचित परख और स्टोरेज के साथ मार्केटिंग के लिए कोशिश करना शामिल है. इन उत्पादों से जुड़ी MSMEs में पूंजी निवेश में भी सहायता की जाएगी. इसके अलावा दूसरे और भी लाभ हैं. दरअसल वाणिज्य विभाग कृषि निर्यात के तहत एक क्लस्टर तैयार करने की कोशिश कर रहा है. इसी तरह कृषि मंत्रालय भी इसी तर्ज पर काम कर रहा है.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

नीचे उन 33 जिलों के नाम और उनके चिन्हित प्रोडक्ट्स की सूची है जिन्हें केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है.  

1.अलवर - प्याज

2.अजमेर - गुलाब

3.बांसवाड़ा - आम

4.बारां - लहसुन

5.बाड़मेर - अनार

6.भरतपुर - सरसों आधारित उद्योग

7. भीलवाड़ा - मक्का आधारित उत्पाद

8. बीकानेर - मोठ(भुजिआ, नमकीन, पापड़)

9.बूंदी - चावल आधारित उत्पाद - पोहा, मुरमुरा

10.चित्तौड़गढ़ - गुड़

11. चूरू - मूंगफली उत्पाद

12.दौसा - गेंहू (अनाज आधारित उत्पाद-दलिया, जौ, बाजरा), टमाटर

13.धौलपुर - आलू आधारित उत्पाद - चिप्स

14. डूंगरपुर - आम

15. हनुमानगढ़ - गेंहू अनाज आधारित उत्पाद - नूडल्स, पास्ता

16.जयपुर - टमाटर

17.जालौर - इसबगोल

18.जैसलमेर - पोषक जेरोफाइटिक फल कैर, सांगरी(ये आचार या सब्जी के रूप में इस्तेमाल की जाती है)

19.झालावाड़ - संतरा

20.झुंझुनूं - फल आधारित उत्पाद, नीम्बू

21.जोधपुर - जीरा - (सफाई, ग्रेडिंग, वर्गीकरण, पैकिंग, भुनाई, जीरा आधारित पेय)

22.करौली - तिल  (सफाई, ग्रेडिंग, वर्गीकरण, पैकिंग, भुनाई, गजक)

23.कोटा - धनिया

24.नागौर - मेथी

25.पाली - दूध उत्पाद

26.प्रतापगढ़ - लहसुन

27. राजसमंद - फल आधारित उत्पाद - आंवला, जामुन, सीताफल, विविध वन उत्पाद

28.सवाई माधोपुर - अमरूद

29.सीकर - प्याज

30.सिरोही - सौंफ (मुखवास एवं मसाले के लिए सफाई, ग्रेडिंग, वर्गीकरण, पैकिंग और चीनी लपेट कर बनाई जानेवाली मीठी सौंफ)

31.श्रीगंगानगर - किन्नू

32.टोंक - सरसों आधारित उत्पाद

33.उदयपुर - विविध वनोत्पाद, आंवला, सीताफल, जामुन