Patanjali Research Foundation Trust: आयकर विभाग ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि समूह (Patanjali Group) के पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को शोध संस्थान (Research Association) मानते हुए उसे दान के रूप में दी जाने वाली राशि पर पांच साल के लिये कर कटौती का लाभ देने की घोषणा की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि जो कंपनियां 2021-22 से 2026-27 के दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट (Patanjali Research Foundation Trust) को जो पैसा दान स्वरूप देंगी, वे उस पर कर छूट का दावा कर सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक मिलेगी छूट

CBDT ने नोटिफिकेशन में कहा कि सरकार Income Tax Act, 1961 के सेक्शन 35 के सब-सेक्शन (1) के क्लॉज (ii) के तहत साइंटिफिक रिसर्च के लिये मेसर्स पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, हरिद्वार को 'रिसर्च एसोसिएशन' की कैटेगरी में रखे जाने को मंजूरी देती है. यह छूट एसेसमेंट इयर 2022-23 से 2027-28 के लिये लागू होगी. आयकर नियमों के तहत करदाताओं को साइंटिफिक रिसर्च के लिए किसी अप्रूव्ड साइंटिफिक रिसर्च एसोसिएशन को दी गई राशि को कुल आय में से कटौती करने की अनुमति है. 

पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, हरिद्वार, को "अप्रूव्ड रिसर्च एसोसिएशन" के रूप में अधिसूचित किया गया है. कोई भी व्यवसायिक संस्था यदि किसी साइंटिफिक रिसर्च के लिए कोई राशि देती है, तो वह उस राशि के लिए आयकर अधिनियम की धारा 35 के तहत आय में छूट का दावा कर सकती है.

पतंजलि ने दिया बढ़िया नतीजा

कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव के पतंजलि समूह (Patanjali Group) का वित्‍त वर्ष 2020-21 में जबरदस्‍त परफार्मेंस रहा है. पतंजलि समूह का कुल टर्नओवर 30,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है. पतंजलि ने हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकी सभी FMCG कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.