Canara Bank Q4 Results: सरकारी बैंक Canara Bank ने शुक्रवार को मार्च 2022 तिमाही के अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 65 फीसदी का इजाफा किया है. केनरा बैंक को मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

टोटल इनकम में हुआ इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा कि 2021-22 की जनवरी- मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय (Canara Bank Total income) बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी.

NPA में आया सुधार

एसेट क्वालिटी फ्रंट पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) या खराब ऋण मार्च 2022 के अंत में सकल अग्रिम के 7.51 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि मार्च 2021 के अंत में यह 8.93 प्रतिशत था. वैल्यू के हिसाब से सकल एनपीए (Canara Bank Gross NPA) 60,287.84 करोड़ रुपये से कम होकर 55,651.58 करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी 2.65 प्रतिशत (18,668.02 करोड़ रुपये) में 3.82 प्रतिशत (24,442.07 करोड़ रुपये) से बेहतर हुआ.

बेहतर रहे नतीजे

मार्च तिमाही के लिए प्रावधान और आकस्मिकता (Provisions and contingencies) 3,708.68 करोड़ रुपये थी, जबकि एक साल पहले की अवधि के लिए 3,652.18 करोड़ रुपये अलग रखे गए थे. इसमें से, खराब ऋण के लिए प्रावधान (provision for bad loans) Q4FY22 के लिए 2,129.73 करोड़ रुपये था. 

वित्त वर्ष 2022 के पूरे वर्ष के लिए, बैंक ने अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ को दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपये बताया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 2,557.58 करोड़ रुपये था.

डिविडेंड का ऐलान

बैंक के बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 6.50 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है. वर्ष के दौरान केनरा बैंक (Canara Bank) कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपये हो गई.