Business with GeM: जरा सोचिये अगर आप भी सरकार के साथ बिजनेस कर पाएं तो? जी हां, केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) से जोड़ा हुआ है. जिसके जरिए सरकारी विभाग अपने उपयोग के लिए वस्तुओं और सेवाओं को ई-पोर्टल GeM के जरिए खरीदते हैं, यानि सभी तरह की खरीदारी ऑनलाइन होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुनकरों और कारीगरों को बाजार तक बेहतर पहुंच देने के लिए उन्हें जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल से जोड़ना का एक अभियान शुरू किया गया है, जिससे वे अपने प्रोडक्ट को सीधे सरकारी विभागों को बेच सकें. इससे हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट में काम करने वाले कारीगरों, बुनकरों, उद्यमियों  (micro entrepreneurs), महिलाओं, आदिवासी इंटरप्रेन्योर और स्वयं सहायता समूहों (SHG) जैसे उन विक्रेता ग्रूप की भागीदारी बढ़ेगी, जिन्हें सरकारी बाजारों तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे आप भी इस पोर्टल से जुड़कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते हैं-

क्या है GeM?

दरअसल, ई-पोर्टल जीईएम या गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (Government e-Marketplace) एक ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सप्‍लाई करते हैं, जैसा किसी भी बाजार में होता है. ऐसा करने के लिए पहले मैन्‍युफैक्चरर्स से संपर्क करना होता है और फिर डिमांड आने पर वहां से सामान सप्‍लाई किया जाता है.

कौन कर सकता है बिक्री?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें बिक्री कौन कर सकता है? असल में कोई भी सेलर्स जो टैक्सेबल और सर्टिफाइड प्रोडक्ट बेच रहा है वह अपना प्रोडक्ट बेच सकता है. मान लीजिये आप कोई प्रिंटर बेच रहे हैं तो GeM पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करवाएंगे, फिर अगर भारत सरकार का कोई डिपार्टमेंट प्रिंटर खरीदने के लिए टेंडर निकालता है तो आपको इसकी जानकारी दी जाएगी. आप भी इस टेंडर के लिए बोली लगा सकते हैं.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

-जीईएम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले GeM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा.

-यूजर आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार या पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की दर्ज करना होगा.

-यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पर लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पर ऑफिस का पता, बैंक अकाउंट, अनुभव आदि डिटेल दर्ज करें.

-इसके बाद डैशबोर्ड के कैटलॉग ऑप्शन में जाकर प्रोडक्ट या सर्विस चुनें, जिन्हें आप बेचना चाहते हैं.

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए दूसरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.gem.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.

कौन से डाक्यूमेंट्स होंगे जरूरी?

बता दें कि, GeM पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपके के पास पैन कार्ड, उद्योग आधार या एमसीए 21 रजिस्ट्रेशन, VAT/TIN नंबर, बैंक अकाउंट और केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सरकार की किसी भी खरीद के टेंडर की जानकारी सेलर्स को एसएमएस और ई-मेल के जरिए दी जाएगी. इससे आप सरकारी कंपनियों में भी अपनी सर्विस दे सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें