How to start Petrol Pump: बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं और अच्छा इन्वेस्टमेंट भी लगा सकते हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है. गांव से लेकर शहरों तक पेट्रोल-डीजल पंप (Petrol-Diesel Pump) खोलने के मौके आने वाले हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Price in India) इन दिनों अपने हाई पर है. मार्जिन काफी अच्छा होता है. ऐसे में यह बिजनेस मोटी कमाई वाला है. पेट्रोल पंप के लिए तेल कंपनियां समय-समय पर लाइसेंस जारी करती हैं. लाइसेंस के लिए केंद्र सरकार की परमिशन लगती है. 

7 कंपनियों को मिले लाइसेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी सरकार ने हाल ही में रिलायंस (RIL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) जैसी 7 कंपनियों को ऑटो फ्यूल रिटेलिंग लाइसेंस की मंजूरी दी है. मतलब यह कि जल्द ही तेल कंपनियां आपको पेट्रोल पंप का बिजनेस शुरू करने का मौका दे सकती हैं. इसके लिए आवेदन निकाले जाएंगे. तय प्रक्रिया के हिसाब से आवंटन होगा. पेट्रोल पंप देने के लिए कुछ नियम और शर्तें कंपनी अपने हिसाब से तय करती हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किस कंपनी के पास कितने पेट्रोल पंप?

देश में सार्वजनिक तेल कंपनियों में IOC, BPCL और HPCL के पास फिलहाल 77,709 पेट्रोल पंप हैं. इनके अलावा आरबीएमएल (RBML) के पास 1422 पेट्रोल पंप और नायरा के पास 6,152 पेट्रोल पंप हैं. शेल के पास 270 पेट्रोल पंप हैं. BPCL ने कुछ साल पहले देश में 3500 पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस हासिल किया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. आने वाले दिनों में और मौके बनेंगे. ऐसे में आप भी इन कंपनियों के साथ जुड़कर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कंपनियां जारी करेंगी आवंटन

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री रामेश्‍वर तेली ने सोमवार को संसद में इसकी जानकारी दी. ईज ऑफ डूइंग (Ease of Doing Business) के तहत कंपनियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं. नए नियमों के मुताबिक, न्‍यूनतम 250 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति वाली कोई भी कंपनी पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री के लिए लाइसेंस बांट सकती है. आने वाले दिनों में कंपनियां पब्लिक के लिए पेट्रोल पंप का आवंटन जारी करेंगी.

किन कंपनियों को मिला लाइसेंस?

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL), असम गैस कंपनी, एमके एग्रोटेक, RBML सॉल्‍युशंस इंडिया लिमिटेड, IMC लिमिटेड, ऑनसाइज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और मानस एग्रो इंडस्‍ट्रीज एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री के लिए नए पेट्रोल पंप खोलने की परमिशन मिली है. मतलब आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए इनमें से किसी भी कंपनी के यहां आवेदन कर सकते हैं.

रिलायंस को दोबारा मिला लाइसेंस

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के पास पहले भी रिटेल लाइसेंस था, लेकिन कंपनी ने इसे अपनी सब्सिडियरी रिलायंस BP मोबिलिटी को ट्रांसफर कर दिया था. ऐसे में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी को दोबारा दूसरा लाइसेंस मिला है. BP के साथ रिलायंस के एक और ज्वाइंट वेंचर कंपनी RBML सॉल्‍यूशंस इंडिया लिमिटेड को भी लाइसेंस जारी किया गया है.