आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत जोरदार रही है. दशहरे के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म शुरुआती दो दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान खुराना की फिल्म बन गई है. फिल्म 18.96 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि वीकएंड में ये आंकड़ा और बढ़ेगा. दूसरी ओर रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को चीन में जोरदार ओपनिंग मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिसिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म दूसरे दिन शानदार रही और इसने किसी भी दूसरी फिल्म के मुकाबले ज्यादा कमाई की. फिल्म ने गुरुवार को 7.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा बढ़कर 11.67 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह बधाई हो आयुष्मान खुराना की पहले दो दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सुई से निकला धागा!

दूसरी ओर अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा ने निराशा ही किया है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये कमाई. फिल्म भारत में अब तक कुल 78.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. इसके अलावा सुई धागा ने ओवरसीज मार्केट में 23 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

चल गई हिचकी

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी इस हफ्ते चीन में रिलीज हुई और वहां उसे जोरदार ओपनिंग मिली है. रिलीज के पहले हफ्ते शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने 53.99 करोड़ रुपये की कमाई की. कारोबारियों को उम्मीद है कि फिल्म का जोरदार प्रदर्शन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. चीन में हिचकी का प्रदर्शन इसलिए भी शानदार है क्योंकि भारतीय बाजार में फिल्म ने कुल 120 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.