Order News: ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशंस ड्रिलिंग कंपनी ALPHAGEO (INDIA) LTD आज (2 अप्रैल) तूफानी तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 12 फीसदी बढ़कर 370.75 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर में ये तेजी ऑर्डर ऑर्डर मिलने की खबर से आई. बाजार बंद होने से चंद मिनट पहले कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी कि उसे 46.04 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 

ALPHAGEO Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Alphageo (India) Ltd की सब्सिडियरी अल्फाजियो ऑफशोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AOSPL) को और ज्वाइंट वेंचर ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ऑयल इंडिया लिमिटेड, ओडिशा से 3D Seismic Data अधिग्रहण के लिए मिला है. ऑर्डर की वैल्यू 46.04 करोड़ रुपये है. ऑर्डर को अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना है. 

ये भी पढ़ें- इस कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 205% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

ALPHAGEO share price history

ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कंपनी का 52 वीक हाई 444.95 और लो 205 है. कंपनी का मार्केट कैप 235.97 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 12.30 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, 1 महीने में शेयर 5 फीसदी तक टूटा है. एक साल में स्टॉक में 85 फीसदी का उछाल आया है. जबकि 3 साल में 105 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर Construction Stock में तूफानी तेजी, 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचा भाव

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)