Bharti Airtel Q3 Result: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के प्रॉफिट में करीब 3 फीसदी की कमी आई है. वहीं इसका रेवेन्यू 29,867 करोड़ रुपये रहा. चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में इसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated net profit) 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रह गया. पिछले कारोबारी साल इसी तिमाही में कंपनी ने 854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12.6 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू 

कंपनी ने मंगलवार (08 फरवरी, 2022) को कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 26,518 करोड़ रुपये रही थी. प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू (ARPU) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 163 रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी दौरान यह 146 रुपये था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर में देखी गई बढ़ोतरी

भारती एयरटेल के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए. कंपनी के शेयर आज NSE पर 0.064 फीसदी की बढ़त के साथ 706.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए. पिछले एक महीने की बात करें तो इसके के स्टॉक 0.59 फीसदी मजबूत हुए हैं.