Bharti Airtel Q2 Results: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दूसरी तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को FY24 की दूसरी तिमाही में 1341 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. ये पिछले साल के मुकाबले 37.5 फीसदी गिरावट पर है. एक साल पहले भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 2,145 करोड़ रुपये था. कंपनी का कंसो आय सालाना 7.3 फीसदी की ग्रोथ के साथ 37,044 करोड़ रुपये रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तिमाही के लिए, कंपनी का समेकित शुद्ध आय (असाधारण वस्तुओं से पहले) 2,960 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 44.2 प्रतिशत अधिक है.

रेवेन्यू में हुआ 7.3 फीसदी का इजाफा

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बताया कि कंपनी का तिमाही राजस्व 7.3 फीसदी बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया, जो कि भारतीय ऑपरेशन में मजबूत और परफॉरमेंस के कारण है. यह ठोस रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर मार्जिन की एक और तिमाही रही है. हमारे भारत के राजस्व में गति जारी है और क्रमिक रूप से 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. 

ARPU में भी दिखा ग्रोथ

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही में 4G/5G के 7.7 मिलियन नेट सब्सक्राइबर्स को जोड़ा और तिमाही को 203 के इंडस्ट्री लीडिंग ARPU के साथ खत्म किया. भारती एयरटेल ने कहा कि मोबाइल ARPU 2023 की दूसरी तिमाही के 190 रुपये के मुकाबले बढ़कर 2024 की दूसरी तिमाही में 203 रुपये हो गया.