Bharat Petroleum: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बनाया नया बर्नर बनाना है. इसकी मदद से गैस की बचत होगी. इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपके घर का चूल्हा बेहतर हो जाएगा. पुराने बर्नर जहां 68% तक ऊर्जा इस्तेमाल कर सकते थे, नए बर्नर से 74% तक efficiency मिलेगी. PNG के लिए भी नए बर्नर बनाए गए हैं जिससे ऊर्जा खपत घटेगी, बर्नर 50% से बढ़ कर 70% Efficient हो जाएंगे. BPCL ने बताया कि कई  रिसर्च किए जा रहे हैं. इसी प्रोसेस में डीजल में भी Ethanol मिलाने की योजना है. Hydrogen को मोबिलिटी का अहम हिस्सा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.पूरे देश में E12 पेट्रोल पंप पर मिलने लगा है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि साल 2025-26 तक देशभर में E20 पेट्रोल हर पेट्रोल पंप पर मिलेगा. 130 नए  Ethanol Plants लगाने की योजना है, जिससे 750 करोड़ लीटर पेट्रोल बनाएं जाएंगे. Bio ATF के लिए एयरलाइंस के लिए बातचीत जारी BPCL ने ये भी बताया कि Bio ATF के लिए एयरलाइंस, बोइंग, एयरबस जैसी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. साथ ही डीजल में Ethanol Blending पर काम जारी है. BPCL के R&D सेंटर में Molecule बना लिया है, अगले कुछ दिनों में पायलट ट्रायल शुरू करेंगे, Electric Charging Infrastructure को मिल रहा बढ़ावा BPCL के अनुसार, लगातार Electric Charging Infrastructure को बढ़ावा मिल रहा है. इस लिए 70 पावर कॉरिडोर बनाए हैं, अगले साल तक संख्या बढ़ा कर 250 करने की योजना है. BPCL ने कहा कि कॉरिडोर का मतलब दो बड़ी लोकेशन के बीच 4 पहिया वाहनों को लेकर जाना आसान बनाने के लिए हर 50 km पर BPCL के पेट्रोल पंप को एडवांस कर रहे हैं ताकि EV को भी Fast Charging की सुविधा मिल सके.