Bank of Baroda Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े कर्जदाता बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बुधवार को सितंबर 2021 को समाप्त होने वाली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 24 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,088 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज किया है. बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि 1,697 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. 

बैंक की इनकम गिरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम घटकर 20,270.74 करोड़ रुपये रह गई. बैंक को पिछले साल 2020-21 की समान अवधि में 20,729.31 करोड़ रुपये थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

बैंक ने बताया कि इसका कुल ब्याज आय भी 6.33 फीसदी घटकर 16,692 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में 17,820 करोड़ रुपये थी. वहीं, बैंक का गैर ब्याज आय (non-interest income) भी 2,910 करोड़ रुपये से 23 फीसदी बढ़कर 3,579 करोड़ रुपये हो गई. 

ग्रॉस NPA में आई कमी

बैंक के संपत्ति की गुणवत्ता में भी सितंबर तिमाही में भी सुधार हुआ है, क्योंकि ग्रॉस NPA में 30 सितंबर, 2021 तक ग्रॉस एडवांस 8.11 फीसदी तक गिर गई है. एक साल पहले की अवधि में ग्रॉस NPA 9.14 फीसदी थी. हालांकि, बैंक का शुद्ध NPA भी 2.51 फीसदी से थोड़ा बढ़कर 2.83 फीसदी हो गया.

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का सितंबर तिमाही के दौरान बैड लोन्स के लिए प्रोविजन 2,753.59 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल यह 2,811.05 करोड़ रुपये था. बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर BSE पर 100.65 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज से 5.36 फीसदी नीचे है.