कोरोना महामारी (COVID Pandemic) के बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के पतंजलि समूह (Patanjali Group) का वित्‍त वर्ष 2020-21 में जबरदस्‍त परफार्मेंस रहा है. पतंजलि समूह का कुल टर्नओवर 30,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है. पतंजलि ने हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकी सभी FMCG कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. बाबा रामदेव ने 13 जुलाई को कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्‍ट की जानकारी साझा करने केदौरान 'न्‍यूट्रेला' ब्रांड में 25 नए प्रोडक्‍ट उतारे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पतंजलि समूह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान साल 2021 में पतंजलि समूह ने 30,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का टर्नओवर हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. हाल ही में खरीदी गई कंपनी रुचि सोया का वित्‍त वर्ष 2021 में रेवेन्‍यू 16,318 करोड़ रुपये रहा. जोकि वित्‍त वर्ष 2020 के मुकाबले 24.4 फीसदी अधिक है. वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन 122.7 फीसदी बढ़कर 1,018 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 204 फीसदी बढ़कर 681 करोड़ रुपये हो गया.  इस तरह देखा जाए तो IBC कानून के तहत दिवालिया कंपनी रुचि सोया में जबरदस्‍त टर्नअराउंड आया है. 

पतंजलि के किस वेंचर का कितना रहा टर्नओवर 

बयान के मुताबिक, वित्‍त वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9783.81 करोड़, पतंजलि नेचुरल बिस्‍कुट ने 650 करोड़, दिव्‍य फार्मेसी ने 850 करोड़, पतंजलि एग्रो ने 1600 करोड़, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ और पतंजलि ग्रामोद्योग ने 398 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया. इस तरह पतंजलि समूह का टर्नओवर 14,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. इसमें रुचि सोया का टर्नओवर शामिल नहीं है. 

पतंजलि न्‍यूट्रेला के 25 प्रोडक्‍ट लॉन्‍च 

पतंजलि के 'न्‍यूट्रेला' ब्रांड में हेल्‍थसप्‍लीमेंट न्‍यूट्रास्यिूटिकल्‍स के 25 प्रोडक्‍ट की रेंज लॉन्‍च की गई. इनमें विटामिन बी12, आयरन कॉम्‍प्‍लेक्‍स, बोन हेल्‍थ, विटामिन डी, विटामिन सी प्‍लस जिंक कॉम्‍प्‍लेक्‍स, डेली एक्टिव, डेली एनर्जी, वेट गेन, ऑर्गेनिक ओमेगा जैसे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये प्रोडक्‍ट नेचुरल, ऑर्गेनिक, प्‍लांट बेस्‍ड, 100 फीसदी वेजेटेरियन हैं. इनका हेल्‍थ पर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है.