Axis Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 62% बढ़ा, असेट क्वालिटी में भी आया सुधार
Q3 में एक्सिस बैंक का NII 11,459 करोड़ रुपए रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन ( NIM) 4.26% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 73 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि फी इनकम भी पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 4,101 करोड़ रुपए रहा.
Axis Bank Q3 Results: देश के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Axis Bank ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 62% बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एक्सिस बैंक का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 5,853 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3614 करोड़ रुपए था. इसी तरह नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी 32% की बढ़ोतरी हुई है.
Q3 में NIM 4.26% रहा
Q3 में एक्सिस बैंक का NII 11,459 करोड़ रुपए रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन ( NIM) 4.26% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 73 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी (Axis Bank Q3 Results) ने बताया कि फी इनकम भी पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 4,101 करोड़ रुपए रहा. बैंक के मुताबिक कुल फीस इनकम में सालाना आधार पर 69% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
ग्रॉस NPA में आई गिरावट
एक्सिस बैंक का प्रोविजन 1,438 करोड़ रुपए रहा. तिमाही के दौरान स्पेसिफिक लोन लॉस 1,341 करोड़ रुपए रही. बैंक ने कोविड प्रोविजंस को नहीं शामिल किया है. कुल मिलाकर दिसंबर तिमाही (Axis Bank Q3 Results) में बैंक का प्रोविजन 5,012 करोड़ रुपए रहा. बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर तक उसका ग्रॉस NPA 2.38% रहा, जोकि सितंबर तिमाही में 2.5% था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक के मुताबिक दिसंबर तिमाही (Axis Bank Q3 Results) में उसका नेट NPA 0.47% रहा. ग्रॉस स्लिपिजेज बढ़कर 410 करोड़ रुपए रहा था. कॉरपोरेट सेगमेंट में नेट स्लिपजेज 281 करोड़ रुपए रहा.