Axis Bank Q2 Results Preview: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में बैंकिंग सेक्टर की कंपनी Axis Bank Q2 नतीजे जारी करने वाली है. बैंक के नतीजे बुधवार (25 अक्टूबर) को जारी होंगे. ज़ी बिजनेस की रिसर्च के मुताबिक नतीजे दमदार रह सकते हैं. मुनाफा और ब्याज से कमाई का सालाना आधार पर आंकड़ा बढ़कर आ सकता है. नतीजों से पहले शेयर में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा.

कैसे रहेंगे Q2 नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis Bank की ब्याज से कमाई यानी NIIs सितंबर तिमाही में 11910 करोड़ रुपए रह सकती है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 10360.30 करोड़ रुपए थी. मुनाफा भी 6.9% बढ़कर 5700 करोड़ रुपए हो सकता है. पिछले साल की सितंबर तिमाही में 5329 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. लोन ग्रोथ भी 21% से बढ़कर 22% हो सकती है. साथ ही डिपॉजिट ग्रोथ 21% रहने का अनुमान है.  

Q2 को लेकर क्या है अनुमान?

ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक FY24 की पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में प्रोविजन 15% रहने का अनुमान है, जोकि जून तिमाही में 10% था. बुरे फंसे लोन यानी NPA के आंकड़ों में तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज की जा सकती है. GNPA 1.96% के मुकाबले 1.9% रह सकता है.  वहीं, NNPA 0.41% से घटकर 0.31% आ सकता है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 3.9 से 3.94% रहने का अनुमान है, जोकि पिछली तिमाही में 4.1% था.  

कारोबार में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद

सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक के प्रदर्शन पर Citi के इंटीग्रेशन का असर देखने को मिल सकता है. कर्मचारी पर खर्च बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा प्रोविजन, क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी का अनुमान है.  Axis Bank का शेयर सोमवार को BSE पर 1.7% गिरावट के साथ 963.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें