Cars24 Big Annoucement: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऑटो सेक्टर से संबंधित कंपनी Cars24 ने महिला दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि साल 2024 में वो अपनी वर्कफोर्स में महिलाओं की संख्या में 50 फीसदी को बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि महिला दिवस को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए हमने ये ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि ऑटोमोटिव सेक्टर, जहां पुरुषों की संख्या ज्यादा है और उनका डोमिनेंस भी, ऐसे सेक्टर में महिलाओं की संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी करने की बात कही जा रही है. कंपनी ने कहा कि अपनी वर्कफोर्स में महिलाओं की संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है. 

LGBTQ की संख्या को भी बढ़ाना 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के कर्मचारी बेस में LGBTQ की संख्या 20 फीसदी से भी कम है. ये पैटर्न पूरी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में है. ऐसे में कंपनी ने महिलाओं की संख्या को बढ़ाकर एक स्ट्रैटेजिक मूवमेंट पेश किया है.

इसके लिए कंपनी लगातार महिलाओं को रिक्रूट कर रही है और ट्रेनिंग दे रही है. मौजूदा समय में कंपनी कस्टमर एक्सपीरियंस, ऑपरेशन्स, मार्केटिंग, प्रोडक्ट और फ्रंट लाइन स्टाफ जैसे रोल्स पर काम कर रही है और यहां महिलाओं की भर्ती पर फोकस कर रही है. 

महिलाओं के समान अधिकार पर फोकस

CARS24 के सीईओ और को-फाउंडर विक्रम चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी जर्नी हमारे कर्मचारियों से शुरू होती है. डायवर्सिटी में चैंपियन होकर हम महिलाओं के समान अधिकार के प्रति एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. हम ऐसे भविष्य पर काम कर रहे हैं, जिसमें हर आवाज़ को सुना जाएगा, हर टैलेंट को अवसर मिलेगा.

आज ही के दिन क्यों मनाते हैं महिला दिवस?

महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का विचार एक महिला क्लारा ज़ेटकिन का था. क्लारा ज़ेटकिन ने वर्ष 1910 में विश्व स्तर पर महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव किया था. क्लारा उस वक़्त यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में कामकाजी महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिरकत कर रही थीं. वहां मौजूद सभी महिलाओं ने उनका समर्थन किया और साल 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में पहली बार महिला दिवस मनाया गया. इसके बाद 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी और इसे मनाने के लिए 8 मार्च की तिथि निर्धारित की. तब से हर साल अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को ही सेलिब्रेट किया जाता है.