consumer electronics industry latest news in hindi: आने वाले समय में भारतीय उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता उद्योग के बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. न्यूज एजेंसी भाषा में छपी खबर के मुताबिक अर्थव्यवस्था और घरेलू बाजार में वृद्धि के दम पर भारतीय उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता उद्योग का कारोबार अगले पांच से छह सालों में दोगना से अधिक बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. उद्योग मंडल सीईएएमए (CEAMA) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने यह बात कही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (CEAMA) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद ब्रेगेंजा ने कहा कि बढ़ती मांग के साथ तालमेल बिठाने को लेकर उद्योग को आयात पर निर्भरता दूर करने के लिए भारत में एक अधिक मजबूत घटक आधार बनाने की भी आवश्यकता है. न्होंने कहा कि इसके लिए देश में अब उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी योजनाएं भी मौजूद है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

उद्योग मंडल के अध्यक्ष ने कही यह बात

उद्योग मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग को अपने विनिर्माण के साथ अधिक एकीकृत होने, अपने घटक आधार को मजबूत करने और मूल्य प्रतिस्पर्धा को प्राप्त करने की आवश्यकता है. ब्रेगेंजा ने कहा कियह सभी पहलू उद्योग के विकास को गति देने और भारत को इस क्षेत्र में एक प्रमुख विनिर्माण और निर्यात आधार बनाने के लिए सबसे जरुरी है.

इस वजह से बाजार में तेजी आने की उम्मीद

इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के संगठन सीमा और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के एक संयुक्त अध्ययन में भी यह बात सामने आई थी. रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण मांग बढ़ने, उत्पादों को बदलने के क्रम में कमी आने, खुदरा बाजार के बढ़ने, ब्रैंड का विकल्प बढ़ने और एक ही उत्पाद के विभिन्न मूल्यवर्ग में उपलब्ध होने से उद्योग को बढ़त मिलने की उम्मीद है.