Angel One Q4 Results: ब्रोकिंग फर्म एंजल वन ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 31 फीसदी उछाल के साथ 340 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम में 28 फीसदी की तेजी रही और यह 1358.5 करोड़ रुपए रही. EBITDA में 37 फीसदी की तेजी रही और यह 530 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 2851 रुपए (Angel One Share Price) पर बंद हुआ और 1 साल में 125% का रिटर्न दिया है.

22.2 मिलियन का क्लाइंट बेस बन गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Q4 में एंजल वन का EBDAT यान अर्निंग बिफोर डेप्रिसिएशन अमोर्टाइजेशन एंड टैक्स 31 फीसदी उछाल के साथ 475.5 करोड़ रुपए रहा. क्लाइंट बेस 22.2 मिलियन यानी 2.22 करोड़ पर पहुंच गया. तिमाही आधार पर 14.3% और सालाना आधार पर 61.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया.

डीमैट अकाउंट्स में मार्केट शेयर 14.7%

Angel One ने बताया कि भारत के टोटल डीमैट अकाउंट्स में उसका शेयर बढ़कर 14.7% हो गया है. तिमाही आधार पर मार्केट शेयर में 72 bps और सालाना आधार पर 266 bps का सुधार दर्ज किया गया. NSE Active Client में इसका मार्केट शेयर 15.0% है. ऐवरेज डेली टर्नओवर 44.4 लाख करोड़ रुपए का है. 

Q4 में  2.9 मिलियन क्लाइंट जोड़े

Angel One ने बताया कि चौथी तिमाही में कुल 2.9 मिलियन क्लाइंट जोड़े गए. इसमें तिमाही आधार पर 17.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. तिमाही आधार पर क्लाइंट बेस  14.3% उछाल के साथ 22.2 मिलियन हो गया.