कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को अच्छा रखना सबसे जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Amul ने अप्रैल में हल्दी वाला दूध लॉन्च (haldi doodh of amul) किया था और अब ग्राहकों को हल्दी आइसक्रीम का भी स्वाद मिलेगा. अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम (hald ice creame of amul) लॉन्च की है. इसमें हल्दी और दूध के अलावा आपको शहद, काली मिर्च,खजूर, काजू और बादाम का भी स्वाद मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने किया ट्वीट

अमूल ने इस बारे में ट्वीट करके ग्राहकों को बताया है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस आइस्क्रीम को आप एंज्वाय तो करेंगे ही साथ ही में ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसमें कई फायदे वाले इंग्रीडियंट का इस्तेमाल किया गया है. जैसे हल्दी, बादाम, दूध, शहद. कंपनी ने कहा हल्दी दूध के गुण और आइस्क्रीम का मजा अब एकसाथ लें.

इतनी है कीमत

अमूल ने 120 एमएल का पैक लॉन्च किया है. इसकी कीमत 40 रुपए रखी गई है. Immunity बूस्टर के साथ-साथ इसका स्वाद भी काफी अच्छा है. इसके अलावा कंपनी ने 200 एमएल हल्दी दूध की बोतल निकाली थी, जिसकी कीमत 30 रुपए रखी गई थी. 

अप्रैल में लॉन्च किया था दूध

अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में अमूल ने हल्दी दूध लॉन्च किया था. अमूल ने पहले कभी ऐसे फ्लेवर वाले दूध लॉन्च नहीं किए. जब से कोरोना काल शुरू हुआ है, तब से ही अमूल ऐसे एक्सपेरिमेंट कर रहा है. पहले हल्दी दूध और अब हल्दी आइसक्रीम. वैसे अमूल हल्दी दूध के अलावा तुलसी दूध और अदरक दूध भी लॉन्च कर चुका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वित्तवर्ष 2020 में अमूल का कारोबार 17 फीसदी बढ़ा

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली संस्था, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) का कारोबार पिछले फाइनेंशियल ईयर में 17 फीसदी बढ़कर 38,550 करोड़ रुपए का हो गया. अमूल फेडरेशन पिछले 10 सालों से कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 17 फीसदी से ज्यादा हासिल करने में कामयाब रहा है. सबसे ज्यादा इसका दूध बाजार में बेचा जा रहा है.