देश की डेरी क्षेत्र की बड़ी कंपनी Amul ने बुधवार को जानकारी दी कि अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा. गौरतलब है कि हाल ही में देश की कई बड़ी डेयरी कंपनियों की ओर से दूध के दाम बढ़ाए जाने के बाद ये अफवाह काफी तेजी से फैल रही थी कि अमूल अपने दूध के दामो में 04 से 05 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकता है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पिछले तीन सालों में अमून ने दो बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. इसकी वजह से डेयरी किसानों की आमदनी में 2018 के मुकाबले 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ेगा दूध का उत्पादन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में डेयरी इंडस्ट्री के लिए कई ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने एलान किया था कि सरकार का लक्ष्य है कि देश में दूध की प्रोसेसिंग के आंकड़े को 2025 तक 53.5 मिलियन मेट्रिक टन से दोगुना करके 108 मिलियन मेट्रिक टन किया जाएगा. उत्पादन को बढ़ाने के लिए देश में डेरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश करना होगा.

 

 

बजट में वित्त मंत्री ने शुरू की ये स्कीमें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान रेल और किसान उड़ान योजना शुरू करने की बात कही है. इन स्कीमों के तहत सरकार ने किसानों के कृषि और डेरी उत्पादों को देश की अलग - अलग मंडियों में जल्द से जल्द पहुंचाने की योजना तैयार की है. किसान रेल योजना पर रेलवे और किसान उड़ान योजना पर उड्डयन मंत्रालय काम कर रहा है. इनका लक्ष्य कृषि उत्पाद के भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाना है. देश में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादों को स्टोर करने और वहां से मंडियों तक पहुंचाने के लिए वेयरहाउस बनाए जाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है.