Amazon Prime Day Sale 2021: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आज अमेजन प्राइम सेल (Amazon Prime Day sale) में अपने नए रेफ्रिजरेटर, स्टीम वॉशिंग मशीन और दूसरे प्रोडक्ट उतारे हैं. अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale 2021) आज और कल यानी 26-27 जुलाई को है. इतना ही नहीं, सैमसंग इस सेल (amazon.in) में कई खास ऑफर लेकर भी दे रही है. अमेजन प्राइम डे सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होल्डर को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए रेफ्रिजरेटर

सैमसंग आज ब्लैक फिनिश में डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री (253 लीटर) रेफ्रिजरेटर को 24,090 रुपये में सेल में उतार रही है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले है, जिससे आप रेफ्रिजरेटर खोले बिना ही टेम्प्रेचर कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा नया सिंगल डोर डायरेक्ट कूल (198 लीटर) रेफ्रिजरेटर भी 17,900 रुपये में उपलब्ध है. दोनों मॉडलों में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है, जो बिजली बचाती है. इन फ्रिज के कस्टमर को कम्प्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी, 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट, कैशबैक मिलेगा.  आप इसे 1,492 रुपये की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे.

8 किलोग्राम कैपिसिटी वाला है वॉशिंग मशीन

सैमसंग नई हाइजीन स्टीम टेक्नोलॉजी वाली 8 किलोग्राम क्षमता की फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पेश की है. कंपनी ने इसे बड़ी फैमिली को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. यह वॉशिंग मशीन अंदर तक बैठै मैल छुड़ाने और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया और एलर्जन खत्म करने में सक्षम है. कस्टमर को इसके मोटर पर 10 साल की वॉरंटी, 21 प्रतिशत तक डिस्काउंट, कैशबैक मिलेगा. आप सिर्फ 1,750 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई पर इसे घर ला सकते हैं. 

टेराकोटा कलर का बेजल

सैमसंग भारत में हालमें लॉन्च 55 इंच के लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम 2021 के लिए टेराकोटा कलर का बेजल भी लॉन्च किया है. द फ्रेम ऑन होता है तो टीवी का काम करता है और ऑफ होने पर आर्टवर्क बन जाता है. यह कस्टमाइजेबल है यानी अपनी पसंद से बदलने वाले बेजल ऑप्शन चुन सकते हैं. 2021 का द फ्रेम पिछले मॉडल से 46 प्रतिशत ज्यादा स्लिम है. यह बेजल 6,749 रुपये में उपलब्ध है.

बेकर सीरीज के माइक्रोवेव पर ऑफर

बेकर सीरीज के माइक्रोवेव की शुरुआती कीमत 9,990 है. सिर्फ 833 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. स्टीमिंग, ग्रिलिंग और फ्राइंग जैसे फीचर एक ही जगह चाहते हैं तो आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें