अगर आप देश में फ्लाइट से कहीं यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सस्ते में सफर करने का अच्छा मौका है. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक खास ऑफर लेकर आई है. इसमें अगर आप अमेजन पे से डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 1800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. हां, आपको फ्लाइट बुकिंग अमेजन ऐप या अमेजन की वेबसाइट Amazon.in से करनी होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइम मेंबर को ज्यादा फायदा

इस ऑफर के तहत अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो आपको इसका ज्यादा फायदा मिलेगा. यानी अधिक फ्लैट कैशबैक मिलेगा. इसमें वनवे और राउंट ट्रिप दोनों ही बुकिंग पर यह ऑफर वैलिड है. आपको कैशबैक की राशि अमेजन पे में क्रेडिट कर दी जाएगी. कैश बैक तीन वर्किंग डेज में क्रेडिट हो जाएगा. यह ऑफर 31 अगस्त 2019 तक के लिए ही है.

इतना मिलेगा कैशबैक

इन बातों का रखें ध्यान

इस ऑफर के तहत कोई यूजर एक ही बार फ्लाइट बुकिंग कर सकता है और कैशबैक पा सकता है. इस ऑफर के तहत फ्लाइट की टाइमिंग, रूट और क्लास कस्टमर खुद तय कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत देश के मुख्य बड़े शहर भी शामिल हैं.

(अमेजन)

अमेजन पर फ्लाइट बुकिंग के फायदे

यहां कैंसिलेशन फीस काफी कम है. अमेजन की तरफ से कोई हिडन चार्ज नहीं है. हाईएस्ट कैशबैक ऑफर ऑटोमेटिकली अप्लाई होते हैं. इसमें आपकी तरफ से एक बार भरे गए डेटा आगे ऑटो फिल हो जाते हैं, इससे बुकिंग आसान हो जाती है. अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो अमेजन 129 रुपये की शुरुआती फीस पर आपको प्राइम मेंबर बनने का मौका देता है.