Vodafone Idea: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आज यानी मंगलवार को ये शेयर अपने 52 वीक हाई के लेवल को छु गया है. कंपनी के शेयर में इसलिए एक्शन देखने को मिल रहा है क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेजॉन इस कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकता है. बता दें कि वोडाफोन आइडिया को सरकार की तरफ से मदद मिलने के बाद इस कंपनी के शेयर में निवेशखों की रुचि बढ़ी है और इसके बाद अमेजॉन जैसे कंपनियों की तरफ से यहां बड़ा निवेश करने की खबरें आ रही हैं. 

5G स्पेक्ट्रम में हिस्सा लेने में होगा इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस राशि का इस्तेमाल वोडाफोन-आइडिया 5G स्पेक्ट्रम में हिस्सा लेने के लिए कर सकती है. कंपनी का लक्ष्य 5जी स्पेक्ट्रम में हिस्सा लेने के लिए इस पूंजी का इस्तेमाल करना है. वहीं सरकार की ओर से मिली मदद के बाद से कई बड़े निवेशक यहां पैसा लगाने की रुचि दिखा रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिवाली तक 10-12% टैरिफ बढ़ सकता है

एनालिस्ट का ऐसा मानना है कि दिवाली तक 10-12 फीसदी तक टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर इंडस्ट्री में ग्राहक जोड़ने की योजना बना रही है. इसलिए टैरिफ के बढ़ने के साथ-साथ 5जी में कंपनियों का पार्टिसिपेशन भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा.