ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने भारत में बौद्धिक संपदा एक्सेलरेटर (आईपी एक्सेलरेटर) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत विक्रेताओं, जो ब्रांड मालिक भी हैं, को आईपी विशेषज्ञों तथा विधि कंपनियों से सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे ब्रांड होंगे सुरक्षित

एक बयान में कहा गया है कि छोटे और मध्यम आकार सहित, ये विक्रेता अमेजन.इन और वैश्विक स्तर पर अमेजन की वेबसाइट पर इन आईपी विधि कंपनियों के सहयोग से ट्रेड मार्क को संरक्षित कर सकेंगे अपने ब्रांड की सुरक्षा कर सकेंगे और किसी तरह के उल्लंघन से बचाव कर सकेंगे.

अमेजन की उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी, ब्रांड संरक्षण मैरी बेथ वेस्टमोरलैंडने कहा कि आईपी एक्सेलरेटर कार्यक्रम अमेरिका, यूरोप और कनाडा में पहले से उपलब्ध है.

कंपनियों की बौद्धिक संपदा का होगा संरक्षण

वेस्टमोरलैंड ने कहा, "हम इस कार्यक्रम का लाभ भारतीय कंपनियों को उपलब्ध कराकर काफी खुश हैं. हमारे इस कार्यक्रम के जरिये कंपनियां अपनी बौद्धिक संपदा का संरक्षण कर सकती है. इससे सभी के लिए बेहतर खरीदारी अनुभव सुनिश्चित होता है."

इन देशों में पहले से है जारी है प्रोग्राम

उन्होंने कहा कि आईपी एक्सेलरेटर को अमेरिका में 2019 में शुरू किया गया था. उसके बाद से इस कार्यक्रम का विस्तार यूरोप, जापान, कनाडा, मेक्सिको और अब भारत में किया गया है.

कंपनी ने पिछले साल भारत में कार्यक्रम का पायलट-लॉन्च किया था और इसे व्यवसायों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला.

अभी तक, छह आईपी कानून फर्म - हसन और सिंह, लेक्सोरबिस, सुजाता चौधरी आईपी अटॉर्नी, अमिताभ सेन एंड कंपनी, रेमफ्री एंड सागर, और एचके आचार्य एंड कंपनी - ने आईपी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में सेवा प्रदाता बनने के लिए अमेजन से जुड़े हैं.

सभी आकार के व्यवसायों के लिए अपने उत्पादों में अंतर करने, ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आईपी अधिकार स्थापित करना आवश्यक है.

अमेजन इंडिया के निदेशक (एमएसएमई और सेलिंग पार्टनर एक्सपीरियंस) प्रणव भसीन ने कहा कि भारत में आईपी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लॉन्च से लाखों विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे और मध्यम आकार के विक्रेताओं को आईपी सुरक्षा स्थापित करने में मदद मिलेगी.