Amazon Launch Back to School Store: अमेजन ने 'बैक टू स्कूल' स्टोर (Back to School Store) लॉन्च कर दिया है. इस एक स्टोर पर पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी. यानी की आपको यहां स्टेशनरी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, पीसी से लेकर हेडसेट और स्पीकर तक मिल जाएंगे.

वन स्टॉप डेस्टिनेशन!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें स्कूलों के खुलने और ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत के साथ, Amazon.in ने अपने 'बैक टू स्कूल' स्टोर को शुरू करने की अनाउंसमेंट कर दी है. ये बच्चों की खरीदारी से जुड़ी सभी जरूरतों को आसान बनाने के लिए एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन डील्स का उठा सकते हैं फायदा

खास तौर पर तैयार किया गया यह स्टोर स्कूल की जरूरत के सभी सामान उपलब्ध कराने के साथ माता-पिता, टीचर्स और छात्रों की मदद करने के लिए पेश किया गया है. यहां खास डील्स के साथ स्टेशनरी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, पीसी, हेडसेट और स्पीकर, प्रिंटर, अमेजन डिवाइस, होम फर्निशिंग जैसे प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जा रही है.

मिलेगा नया एक्सपीरियंस

दरअसल इस स्टोर के साथ अमेजन की पूरी कोशिश रहेगी कि स्कूल में पढ़ाई करने और नया सीखने का एक बेहतरीन वातावरण तैयार हो सके. यहां विजिट कर आप 12 जून 2022 तक ऑफ़र और डील्स का फायदा उठा सकते हैं.