Amazon-Future group Deal- फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के साथ विवाद में अमेजॉन (Amazon) को बड़ी जीत मिली है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अमेजॉन के हक में फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि भारतीय कानून में आपातकालीन अवॉर्ड लागू करने योग्य है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) की 24,713 करोड़ रुपए की डील कटाई पड़ गई है.

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप की डील रद्द

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) की सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखा है. इस फैसले के साथ ही कोर्ट ने रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर ग्रुप के सौदे पर फिलहाल रोक लगा दी है. रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप डील के खिलाफ अमेजॉन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्या है मामला?

सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि क्या इमरजेंसी आर्बिट्रेटर के पास आर्बिटल ट्रिब्यूनल का कानूनी दर्जा है? क्या इसे भारत में लागू किया जा सकता है? क्या फ्यूचर ग्रुप की अपील दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के समक्ष सुनवाई योग्य है? फ्यूचर ग्रुप के रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 3.4 बिलियन डॉलर के सौदे को अमेजॉन ने चुनौती दी थी. 

सिंगापुर में अमेजॉन को मिली थी जीत

इससे पहले सिंगापुर स्ठित इमरजेंसी आर्बिट्रेटर (EA) ने भी अमेजन के पक्ष में फैसला किया था और फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस रिटेल के साथ 27,513 करोड़ रुपए की डीजल पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के खिलाफ ही कंपनियों ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. इसके बाद अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि EA का FRL रिलायंस रिटेल के साथ डील से रोकने का फैसला वैध है और इस पर गौर किया जाना चाहिए.