कॉस्मेटिक्स की दिग्गज ब्रांड लॉरियल (L’Oreal) ने भी अपने स्किन प्रॉडक्ट्स पर से  ‘White’ और ‘Fair’ जैसे शब्द हटाने का फैसला किया है. फ्रांस की कंपनी लोरियल ग्रुप के इस फैसले से हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने भी एक दिन पहले इसी तरह की अनाउंसमेंट की थी और कहा था कि वह अपने पॉपुलर ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ (Fair) शब्द को हटाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नस्लीय मानसिकता के खिलाफ उठती आवाजों के बीच स्किन के गोरेपन से जुड़े कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) बनाने वाली कंपनियां दबाव में हैं. यह ऐसे समय में बेहद खास हो जाता है, जब अमेरिका से शुरू हुआ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन कई देशों में फैल चुका है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉरियल ग्रुप स्किन का रंग बदलने वाले प्रॉडक्ट को लेकर उठ रही आपत्तियों को स्वीकार करती है. इसे लेकर कंपनी स्किन से जुड़े अपने सभी प्रॉडक्ट्स से गोरे, गोरेपन, श्वेत, सफेद, हल्का जैसे शब्दों को हटाने का फैसला कर लेती है.

कई और कंपनियों भी इस तरह के कदम उठा रही हैं. अमेरिकी की स्वास्थ्य देखभाल और एफएमसीजी कंपनी जॉनसन एण्ड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भी स्किन को गोरा बनाने वाली क्रीम की भारत सहित दुनियाभर में बिक्री को रोक दिया. वहीं, कोलकाता में मौजूद एफएमसीजी (FMCG) कंपनी इमामी ने भी कहा है कि वह स्थिति का मूल्यांकन कर रही है. कंपनी गोरापन लाने वाले ब्रांड ‘फेयर एण्ड हैंडसम’ का उत्पादन करती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में अपने पॉपुलर प्रॉडक्ट 'फेयर एंड लवली' को नए नाम के साथ पेश कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने 2019 में फेयर एंड लवली से दो चेहरों वाली तस्वीर हटाते हुए दूसरे बदलाव किए थे. एचयूएल (HUL) का कहना है कि नए नाम को लेकर रेगुलेटरी बॉडी से मंजूरी का इंतजार है. अगले कुछ महीनों में संशोधित नाम के साथ प्रॉडक्ट बाजार में आएगा.