नई दिल्ली : ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों के तहत दिल्ली मंत्रिमंडल ने तंदूर में कोयले के स्थान पर पर्यावरणनुकूल ईंधन का इस्तेमाल करने वाले होटलों तथा रेस्तरांओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की मंजूरी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ऐसे उद्योगों को एक लाख रुपये की सब्सिडी देने का भी फैसला किया है जो पाइप वाली गैस (पीएनजी) का इस्तेमाल करेंगे. बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के रेस्तरांओं, बैंक्वेट हॉल तथा होटलों को अपने कोयला वाले तंदूर को बिजली या गैस आधारित ओवन से बदलने के लिए सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. 

एक बयान में कहा गया है कि अगले साल एक अप्रैल से इस तरह के तंदूर का इस्तेमाल करने पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 5,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. 

इसी तरह पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को भी एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रो में पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले लघु उद्योगों को 50,000 रुपये तथा बड़े उद्योगों को एक लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा.