Investment in Greater Noida: यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हजारों करोड़ का निवेश हो रहा है. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) एरिया में देश और विदेश के 391 बड़े निवेशकों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन ली है. ये निवेशक 26,530 करोड़ रुपये का निवेश कर यहां अपनी फैक्ट्रियां लगा रहे हैं. इन फैक्ट्रियों में 71,501 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा. 40 फीसदी से ज्यादा लोकल युवाओं को इनमें रोजगार मिलेगा. खास बात ये है कि कोरोना संकट के दौरान भी 46 इन्वेस्टर्स ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जमीन खरीदी है. वहीं अथॉरिटी उनकी मांग पूरी करने के लिये 8 नए औद्योगिक सेक्टर भी बसा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26,530 करोड़ रुपये का हुआ निवेश

पिछले साढ़े चार सालों में देश और विदेश के 391 बड़े निवेशक 26,530 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर यहां अपनी फैक्ट्री लगा रहे हैं. हिरानंदानी ग्रुप, ड्रीम्सटच इलेक्ट्रानिक्स, इनोक्स एयर, लेमी प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग जैसी कंपनियों ने अपने प्लांट लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जमीन खरीदी है. एक साल में ग्रेटर फैक्ट्री लगाने के इच्छुक 46 निवेशकों को 1000 वर्ग मीटर से 20 एकड़ तक के प्लॉट अवेलबल कराए गए हैं. ये 48 निवेशक 2000 करोड़ रुपये का निवेश कर यहां पानी की फैक्ट्री लगाएंगे जिसमें करीब 8,200 लोगों को रोजगार मिलेगा.

बनाए जा रहे 8 नए सेक्टर

कई और बड़ी कंपनियां भी निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह कर रही हैं. नोएडा में इन्वेस्ट के इच्छुक इन निवेशकों को जमीन मुहैया कराने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अब आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा है. इसके लिए वह करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीद रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, जेवर में एयरपोर्ट को हरी झंडी मिलने के बाद से ही इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियों का रुझान बढ़ता जा रहा है. इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और डीएमआईसी के ज्वाइंट वेंचर IITGNL (Integrated Industrial Township Greater Noida Limited) की तरफ से करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इसमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फोर्मे मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (LED कंपनी) और जे वल्र्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. हायर कंपनी 3069 करोड़, फोर्मे मोबाइल 100 करोड़, सत्कृति इंफोटेनमेंट 235 करोड़, चेनफेंग (एलईडी) 206 करोड़ और जे वल्र्ड इलेक्ट्रॉनिक्स 100 करोड़ रुपये का निवेश कर यहां अपनी फैक्ट्री लगाएंगी. इन 5 कंपनियों के ग्रेटर नोएडा में निवेश से 9225 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें