भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के विस्तार के साथ-साथ इसकी दूसरे देशों में भी पहुंच बढ़ने लगी है. पिछले दिनों फ्रांस में इसकी सेवाएं लॉन्च की गई थीं, जिसके बाद इस लिस्ट में दो और देशों का नाम जुड़ गया है. अब भारतीय श्रीलंका या मॉरिशस में भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीआई की इन देशों के लिए नई सर्विस लॉन्च कीं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भी हिस्सा लिया. श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के साथ भारत के बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की पृष्ठभूमि में हुई है. इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों के लिए यूपीआई की सेवा उपलब्ध होगी.

श्रीलंका, मॉरीशस में यूपीआई की शुरुआत के डिजिटल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र के तीन मित्र देशों के लिए आज एक विशेष दिन है. यूपीआई भारत के साथ साझेदारों को एकजुट करने की नई जिम्मेदारी निभा रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. मेरा मानना है कि श्रीलंका और मॉरीशस को यूपीआई प्रणाली से लाभ होगा.