FD Interest rate: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का परंपरागत तरीका है. जो निवेशक निश्चित रिटर्न पाना चाहते हैं, अभी भी उनमें टर्म डिपॉजिट का क्रेज है. अगर आप भी टर्म डिपॉजिट करते हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank Latest FD interest rates) एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है. बैंक ने 21 नवंबर से इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. सेविंग डिपॉजिट्स पर 7 फीसदी का इंटरेस्ट रेट कायम है.

जनरल पब्लिक के लिए 8.5 फीसदी का इंटरेस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जनरल पब्लिक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 8.50 फीसदी है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्सा का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी कर दिया गया है. नई दर आज से ही लागू है.

181 दिन के लिए 8.5 फीसदी का इंटरेस्ट

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 4.5 फीसदी, 15-45 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 46-60 दिन के लिए 5.25 फीसदी, 61-90 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 91-180 दिन के लिए 5.75 फीसदी, 181 दिन के लिए बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है.

501 दिन  के लिए 8.5 फीसदी का इंटरेस्ट

182 दिन से 364 दिनों के लिए 6.75 फीसदी, 365 दिन से 500 दिन तक के लिए 7.35 फीसदी और 501 दिन के लिए 8.50 फीसदी कर दिया गया है. 502 दिन से 18 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 18 महीने से 2 साल तक 7.40 फीसदी, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक 7.65 फीसदी, 3 साल से ज्यादा और 5 साल तक 7.65 फीसदी और 5 साल से ज्यादा 10 सा तक 7 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है.

सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का इंटरेस्ट

सीनियर सिटीजन की बात करें तो मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.5 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी है. 181 दिन के  लिए 9 फीसदी और 501 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी कर दिया गया है.

Zee Business लाइव टीवी