Union Bank Q3 results: पब्लिक सेक्टर बैंक के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में 726.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) कमाया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 574.58 करोड़ रुपये रहा था. आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में मर्जर 1 अप्रैल, 2020 से हो गया है. ऐसे में दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से नहीं की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक का कुल इनकम (Bank's total income)

खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों (Share Markets) को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम बढ़कर 20,102.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,741.21 करोड़ रुपये रही थी. संपत्ति के मोर्चे पर बात की जाए, तो तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 13.49 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14.86 प्रतिशत रही थीं.

मूल्य के हिसाब से बैंक का एनपीए (Bank's NPA by value)

अगर मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 87,968.62 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 49,923.58 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 3.27 प्रतिशत (19,063.05 करोड़ रुपये) रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.99 प्रतिशत (21,510.28 करोड़ रुपये) था. बंबई शेयर बाजार (BSE) में बैंक का शेयर 5.25 प्रतिशत बढ़कर 31.05 रुपये पर बंद हुआ.

बीते लंबे समय से सरकारी बैंकों के लिए एनपीए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से इसपर जोरदार काम करने के निर्देश दिए हैं. एनपीए यानी फंसे हुए कर्ज की वजह से बैंकों के बैलेंसशीट पर निगेटिव असर हो रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.