UCO Bank Q1 results 2021: पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक (UCO Bank) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में चार गुना से ज्यादा होकर 101.81 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया. फंसे कर्ज में उल्लेखनीय रूप से कमी से बैंक का फायदा बढ़ा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पूर्व वित्त वर्ष की 2020-21 की इसी तिमाही में बैंक को 21.46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (UCO Bank net profit in Q1 2021) हुआ था. इससे पहले मार्च, 2021 को खत्म हुए तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 80.03 करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक का कुल इनकम

खबर के मुताबिक, यूको बैंक ने आज शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल इनकम (UCO Bank total income) बढ़कर 4,539.08 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 4,436.57 करोड़ रुपये थी. हालांकि, यह मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही की इनकम 4,936.75 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है.

बैंक का एनपीए

बैंक का एनपीए (NPA) या फंसा कर्ज जून, 2021 को खत्म हुई तिमाही में घटकर कुल लोन का 9.37 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 14.38 प्रतिशत था. मूल्य के हिसाब से सकल एनपीए 11,321.76 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले जून 2020 को खत्म हुई तिमाही में 16,576.43 करोड़ रुपये था.

तीन महीने में बैंक का नेट एनपीए 

नेट एनपीए आलोच्य तिमाही में 3.85 प्रतिशत (4,387.25 करोड़ रुपये) रहा जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 4.95 (5,138.18 करोड़ रुपये) प्रतिशत था. सार्वजनिक क्षेत्र के सामने एनपीए एक बड़ी चुनौती है. आरबीआई की तरफ से बैंकों को कहा गया है कि वह एनपीए को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएं और इसे कम से कम के लेवल पर लाएं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें